ये जो दिहाड़ी जिंदगी,
बिखरने लगी है टूटकर !
हमवतन और वेवतन,
चलने लगे हैं छूटकर !
सड़कों पर सोने नहीं देता,
पांवों से भी चलने नहीं देता !
थक गया हूँ इस शहर में,
इस जिन्दगी से टूटकर !
धूप में जलने की कीमत,
ठंड में मरने की कीमत !
अब कोई कीमत देता नहीं,
क्या करूँ, कैसे करूँ, परिजनों से छूटकर !
घरों में कैद हैं घरोंदे वाले,
घरों से काम करते हैं घरोंदे वाले !
हम कहाँ जायें, खिलायें,
हर दर बदर से रूठकर !
काश ! कोई होंसला थोड़ा भी दे दे,
पीठ पर कोई भी अपना हाथ दे !
हम भी कुछ कर दिखायेंगे जरुर,
इन रहवरों के साथ जुड़कर !
बिखरने लगी है टूटकर !
हमवतन और वेवतन,
चलने लगे हैं छूटकर !
सड़कों पर सोने नहीं देता,
पांवों से भी चलने नहीं देता !
थक गया हूँ इस शहर में,
इस जिन्दगी से टूटकर !
धूप में जलने की कीमत,
ठंड में मरने की कीमत !
अब कोई कीमत देता नहीं,
क्या करूँ, कैसे करूँ, परिजनों से छूटकर !
घरों में कैद हैं घरोंदे वाले,
घरों से काम करते हैं घरोंदे वाले !
हम कहाँ जायें, खिलायें,
हर दर बदर से रूठकर !
काश ! कोई होंसला थोड़ा भी दे दे,
पीठ पर कोई भी अपना हाथ दे !
हम भी कुछ कर दिखायेंगे जरुर,
इन रहवरों के साथ जुड़कर !
No comments:
Post a Comment