मुंह के अंदर दही जमाया जाता है
हाथों पर अब सत्य उगाया जाता है
माँ के द्वारा रोटी की लोरी गाकर
भूखे बच्चे को बहलाया जाता है
भूख जगाई जाती है इच्छाओं की
फिर लोगों को ज़हर खिलाया जाता है
पहले आग लगाते हैं बस्ती बस्ती
फिर आकर अफ़सोस जताया जाता है
बेचा जाता है अपनी औलादों को
फिर सेठों का क़र्ज़ चुकाया जाता है
इम्दादों के पीछे भी इक साज़िश है
दानों पर भी जाल बिछाया जाता है
खौफ दिखाकर भूत प्रेत भगवानों का
बच्चों को नाहक डरवाया जाता है
बहुत अलग है पर्दे के पीछे का सच
परदे पर कुछ अलग दिखाया जाता है
हाथों पर अब सत्य उगाया जाता है
माँ के द्वारा रोटी की लोरी गाकर
भूखे बच्चे को बहलाया जाता है
भूख जगाई जाती है इच्छाओं की
फिर लोगों को ज़हर खिलाया जाता है
पहले आग लगाते हैं बस्ती बस्ती
फिर आकर अफ़सोस जताया जाता है
बेचा जाता है अपनी औलादों को
फिर सेठों का क़र्ज़ चुकाया जाता है
इम्दादों के पीछे भी इक साज़िश है
दानों पर भी जाल बिछाया जाता है
खौफ दिखाकर भूत प्रेत भगवानों का
बच्चों को नाहक डरवाया जाता है
बहुत अलग है पर्दे के पीछे का सच
परदे पर कुछ अलग दिखाया जाता है
No comments:
Post a Comment