ऐसे क्षण आए जीवन में................
ऐसे क्षण आए जीवन में, माटी कंचन लगे !
नयन रह जायें ठगे-ठगे !
तन लहराये अगरु गन्ध-सा
मन लहरे किसलय-सा,
हर पल लगे प्रणय की बेला
हर उत्सव परिणय-सा,
छाया तक कस लेने वाला बंधन, कंगन लगे !
नयन रह जायें ठगे-ठगे !
अपनी छाया अंकित कर दूँ
इस दहरी उस द्वारे,
पानी में प्रतिविम्ब निहारूँ
मन-मोहक पट-धारे,
चकाचौंध चौंध कर देने-वाला सूरज दर्पण लगे !
नयन रह जायें ठगे-ठगे !
No comments:
Post a Comment