उत्तर का अन्तिम अक्षर लिखना बाकी था,
घोषित तुमने व्यर्थ परीक्षा-फल कर डाला !
किस नीयत से अंक दिए कम, ये तुम जानो,
मैंने तो हल करने में, आँसू बरते थे,
दुःख के गुरुकुल का स्नातक था, जहाँ रात-दिन--
बड़े - बड़े ज्ञानी-ध्यानी, पानी भरते थे,
मैंने सिर्फ अभावों के अनुबन्ध लिखे थे,
तुमने उनकी गिनती कर टोटल कर डाला !
कर्जदार हो जाए न दुनियाँ की तरुणाई,
परम्परा के हाथ इसलिए नहीं वर सका,
आश्वासन तो बहुत दिये थे आसमान ने--
मैं ही कुछ, तम से समझौता नहीं कर सका,
मैंने सिर्फ सलामी भेजी थी सूरज को,
तुमने आँखें मूँद सत्य ओझल कर डाला !
बुरे दिनों में पढ़ा, किया असफल इस कारण,
लेकिन इस लिखाव का मरम नहीं पहिचाना,
और किसी बैठे के प्रति चलनेवाले के -----
दायित्वों का पहला धरम नहीं पहिचाना,
सही रूपरेखा को महज़ नक़ल ठहराकर,
तुमने मेरा काम और मुश्किल कर डाला !
घोषित तुमने व्यर्थ परीक्षा-फल कर डाला !
किस नीयत से अंक दिए कम, ये तुम जानो,
मैंने तो हल करने में, आँसू बरते थे,
दुःख के गुरुकुल का स्नातक था, जहाँ रात-दिन--
बड़े - बड़े ज्ञानी-ध्यानी, पानी भरते थे,
मैंने सिर्फ अभावों के अनुबन्ध लिखे थे,
तुमने उनकी गिनती कर टोटल कर डाला !
कर्जदार हो जाए न दुनियाँ की तरुणाई,
परम्परा के हाथ इसलिए नहीं वर सका,
आश्वासन तो बहुत दिये थे आसमान ने--
मैं ही कुछ, तम से समझौता नहीं कर सका,
मैंने सिर्फ सलामी भेजी थी सूरज को,
तुमने आँखें मूँद सत्य ओझल कर डाला !
बुरे दिनों में पढ़ा, किया असफल इस कारण,
लेकिन इस लिखाव का मरम नहीं पहिचाना,
और किसी बैठे के प्रति चलनेवाले के -----
दायित्वों का पहला धरम नहीं पहिचाना,
सही रूपरेखा को महज़ नक़ल ठहराकर,
तुमने मेरा काम और मुश्किल कर डाला !
No comments:
Post a Comment