हँसना सुकून दे औ' न रोना सुकून दे !
मुझको, मेरा वजूद न होना सुकून दे !!
आँखों से कूच कर गये ख़्वाबों के काफ़िले ,
पूरे सुकून में भी न सोना, सुकून दे !
एक नूर की तलाश है गर्दो-गुबार में ,
अब चाँदनी का साथ न होना, सुकून दे !
यारब ! मैं आ गया हूँ कहाँ किस मक़ाम पर ,
मुझको तो अब सुकून न होना , सुकून दे !
कब से मुझे तलाश है उस बेक़रार की ,
जिसको मेरा सुकून में होना , सुकून दे !
हद से गुजर गये हैं हकीक़त के दायरे ,
आखों में कोई ख़्वाब न होना सुकून दे ! ,
बातें हुआ करें तमाम कायनात से ,
अपने से कोई बात न होना सुकून दे !
'सिन्दूर' की दुश्मन है ये दुनिया , तो क्यों इसे,
'सिन्दूर' का तबाह न होना , सुकून दे !
मुझको, मेरा वजूद न होना सुकून दे !!
आँखों से कूच कर गये ख़्वाबों के काफ़िले ,
पूरे सुकून में भी न सोना, सुकून दे !
एक नूर की तलाश है गर्दो-गुबार में ,
अब चाँदनी का साथ न होना, सुकून दे !
यारब ! मैं आ गया हूँ कहाँ किस मक़ाम पर ,
मुझको तो अब सुकून न होना , सुकून दे !
कब से मुझे तलाश है उस बेक़रार की ,
जिसको मेरा सुकून में होना , सुकून दे !
हद से गुजर गये हैं हकीक़त के दायरे ,
आखों में कोई ख़्वाब न होना सुकून दे ! ,
बातें हुआ करें तमाम कायनात से ,
अपने से कोई बात न होना सुकून दे !
'सिन्दूर' की दुश्मन है ये दुनिया , तो क्यों इसे,
'सिन्दूर' का तबाह न होना , सुकून दे !
No comments:
Post a Comment