Friday, October 24, 2014

अपनी आदत है , चुप रहते हैं या फिर बहुत खरा कहते हैं ! - शिव ओम अम्बर

अपनी आदत है , चुप रहते हैं या फिर बहुत खरा कहते हैं ! 
हमसे लोग ख़फ़ा  रहते हैं !

आंसू नहीं छलकने देंगे - ऐसी कसम उठा रक्खी है,
होंठ नहीं दाबे दांतों से,  हमने चीख दबा रक्खी है,

माथे पर पत्थर सहते हैं , छाती पर खंज़र सहते हैं !
पर कहते पूनम को पूनम, मावस को मावस  कहते हैं !
हमसे लोग ख़फ़ा  रहते हैं !

हम तो इस ख़ुद्दार  ज़िंदगी  के मानी  इतने  ही मानें,
 जितनी गहरी चोट अधर पर उतनी ही मीठी मुस्कानें,

फ़ाक़े-वाले दिन को पावन एकादशी  समझ गहते हैं !
लेकिन  मुखिया की ड्योढ़ी पर जा आदाब नहीं कहते हैं !
हमसे लोग ख़फ़ा  रहते हैं !

हम स्वर हैं झोपड़पट्टी के रंग महल के फ़ाग नहीं हैं ,
आत्म कथा बाग़ी लपटों की गन्धर्वों के राग नहीं हैं ,

हम चराग़ हैं रात-रात भर दुनिया की खातिर दहते हैं !
अपनी तैराकी उल्टी है धारा में मुर्दे बहते हैं !
हमसे लोग ख़फ़ा  रहते हैं !




No comments:

Post a Comment