हम तुम में डूब जाते, तुम हम में डूब
जाते !
सागर जहान-भर के, शबनम में डूब जाते !
कुछ दूसरी न होती संयोग की कहानी,
आंसू से बच निकलते संगम में डूब जाते !
हम जो हैं वो न होते, आंसू जो ये न होते,
सागर की उम्र पा-के उदगम में डूब जाते !
आंसू जो अर्चना से ऊबे, तो मय उठा ली,
गहरे ही डूबना था सरगम में डूब जाते !
‘सिन्दूर’ रुढियों से रिश्ता न तोड़ देते,
इस क्रम में डूब जाते, उस क्रम में डूब
जाते !
No comments:
Post a Comment