वो जो ख़ुद बच्चा जैसा है
मुझको बच्चा कहता है !
उसने मेरे पत्थर दिल को
झरना होते देखा है !
मैं कुछ कहना चाहूँ तो वो
होंठों पर ऊँगली रख दे ,
उसने बहार-भीतर मुझको
अच्छे-से पढ़ रक्खा है !
ढाई-आखर पढ़ कर उसने
इन्द्रजीत को जीत लिया ,
वो मेरे मुँह पर ही मुझसे
चाहे जो कह लेता है !
उसको खो कर-के खोया है
अपना भी वुजूद मैंने ,
दुनिया के नक़्शे से मेरा
नामो-निशां मिट गया है !
कोई मुझ से ऊपर मन से
मिलता है तो मिला करे ,
मिलता है 'सिन्दूर' किसी से
पूरे मन से मिलता है !
मुझको बच्चा कहता है !
उसने मेरे पत्थर दिल को
झरना होते देखा है !
मैं कुछ कहना चाहूँ तो वो
होंठों पर ऊँगली रख दे ,
उसने बहार-भीतर मुझको
अच्छे-से पढ़ रक्खा है !
ढाई-आखर पढ़ कर उसने
इन्द्रजीत को जीत लिया ,
वो मेरे मुँह पर ही मुझसे
चाहे जो कह लेता है !
उसको खो कर-के खोया है
अपना भी वुजूद मैंने ,
दुनिया के नक़्शे से मेरा
नामो-निशां मिट गया है !
कोई मुझ से ऊपर मन से
मिलता है तो मिला करे ,
मिलता है 'सिन्दूर' किसी से
पूरे मन से मिलता है !
No comments:
Post a Comment