Wednesday, April 30, 2014

मैंने तो मन की धरती पर गीतों के सपने बोये हैं - कृष्ण मुरारी पहारिया

मैंने तो मन की धरती पर
गीतों के सपने बोये हैं
ऊपर से उन्मन लगता हूँ
भीतर प्राण नहीं सोये हैं

प्राणों में सर्जन चलता है
और सदा चलता रहता है
जो भी देखा सुना जगत में
बिंबों में ढलता रहता है
जो अपने भीतर-ही-भीतर
कुंठा की गांठें ढोता है
उसको कवि की कारगुजारी
पर विश्वास नहीं होता है

सारा वातावरण गुँजाने
के संकल्प नहीं खोये हैं

सर्जन सदा अकेले होता
यों काया पर दया सभी की
देखो कितने और चले थे
उनकी क्षमता चुकी कभी की
सर्जन में साहस लगता है
यह कायर का खेल नहीं है
अपना लोहू इसे दिया है
यह तेली का तेल नहीं है

किसी तरह से अपने तन पर
दुनिया के बोझे ढोये हैं


No comments:

Post a Comment