Friday, December 26, 2014

याद रहे रंगों का मेला.............. प्रोफे. रामस्वरूप ‘सिन्दूर’




याद रहे रंगों का मेला, रंगों की रानी !
करो कुछ ऐसी नादानी !

नयनों में अरुणाभा तैरे
अधर हुए रसभीने,
कोने-कोने सोम कलश है
चलो-चलें हम पीने,
ये, वे क्षण हैं, जिनको तरसें बड़े-बड़े ज्ञानी !
    करो कुछ ऐसी नादानी !


पार करे अंजन की रेखा
चितवन बाज़ न आये,
तप्त शिराओं पर पड़ते हैं
रति-अनंग के साये,
गर्म अबीरी सांसों को कर दो पानी-पानी !
  करो कुछ ऐसी नादानी !

ठुमुक चलो तुम ऐसे, जैसे
जल-तरंग लहराये,
भर उमंग खींचो पिचकारी
तन विवस्त्र हो जाये,
अनजाने में करो शरारत जानी-पहचानी !
करो कुछ ऐसी नादानी !

इन्द्रधनुष तोड़ा बसंत ने
सिन्दूरी आँगन में,
रोली को गुलाल ले भागा
यौवन के मधुवन में,
लजवन्ती कामना न ढक पाये आँचल धानी !
     करो कुछ ऐसी नादानी !



No comments:

Post a Comment