Tuesday, October 21, 2014

यदि बंद करना है तो जाओ - शिखा वार्ष्णेय

यदि बंद करना है तो जाओ
पहले घर का एसी बंद करो.
हर मोड़ पर खुला मॉल बंद करो
२४ घंटे जेनरेटर से चलता हॉल बंद करो.
नुक्कड़ तक जाने लिए कार बंद करो
बच्चों की पीठ पर लदा भार बंद करो.
नर्सरी से ही ए बी सी रटाना बंद करो
घर में चीखना चिल्लाना बंद करो.
बच्चों से मजदूरी करवाना बंद करो
कारखानों का प्रदुषण फैलाना बंद करो.
मंदिर में रोज शाम का कीर्तन बंद करो
मस्जिद में रोज सुबह की अज़ान बंद करो.
कचरा कम करो, यहाँ वहां टपकाना बंद करो
उसे पडोसी के दरवाजे पर फैलाना बंद करो.
बाउंड्री बढ़ाकर सरकारी जमीन हथियाना बंद करो
बिना जरुरत तीन माले का घर बनाना बंद करो.
लड़कों को खुला सांड सा छोड़ना बंद करो
लड़कियों पर प्रतिबन्ध लगाना बंद करो.
ये सब रोज करो पूरा साल करो
सिर्फ एक दिन जिम्मेदारी का न प्रचार करो.



No comments:

Post a Comment