Friday, October 31, 2014

सच तुम बहुत देर तक सोये ! - मुकुट बिहारी 'सरोज'

सच तुम बहुत देर तक सोये !

इधर यहाँ से , उधर वहाँ तक ,
धूप , चढ़ गई कहाँ-कहाँ तक ,
लोंगों ने सींची फुलवारी
तुमने अब तक बीज न बोये !

दुनिया जगा-जगा कर हारी ,
ऐसी कैसी नींद तुम्हारी ,
लोंगों की भर चुकी उड़ानें
तुमने सब संकल्प डुबोये !

जिनको कल की फ़िक्र नहीं है ,
उनका आगे , जिक्र नहीं है ,
लोंगों के इतिहास बन गये
तुमने सब सम्बोधन खोये !

No comments:

Post a Comment