Wednesday, April 2, 2014

परिणति फिर चाहे जैसी हो, अपना काम करो - कृष्ण मुरारी पहरिया

परिणति फिर चाहे जैसी हो, अपना काम करो
एक बार संकल्प लिया जो, उसके लिए मरो

इस अंधियारे देश काल से कैसी आशा रे
अंधे बेईमान धरम की क्या परिभाषा रे
मुक्ति खोजते हैं सब अपनी-अपनी अंध गली
आत्मतुष्ट की छाती दलता कोई महाबली

अन्यायी के लिए ह्रदय में, निर्मम रोष भरो

धवल अहिंसा के उपदेशों त्राण नहीं होगा
घुटी हुई सांसों से पोषित प्राण नहीं होगा
अपने मन की बात खोलकर कहनी ही होगी
दावानल की आंच सभी को सहनी ही होगी

कल का क्या विश्वास, समय से जूझो अभी झरो

No comments:

Post a Comment