Thursday, April 24, 2014

वो महान हैं देश की शान हैं वो बहुत सारे दावे भी कर देते हैं.... - वीरू सोनकर



वो महान हैं
देश की शान हैं
वो बहुत सारे दावे भी कर देते हैं
क्यों कि लोग आसानी से
उनके दावे को मान लेते हैं
उनके पास हर चीज़ का विकल्प हैं
पर वो
अक्सर कुछ बातों पर मौन रहते हैं,
वो भूख के विकल्प में
रोटी नहीं
देश का खाद्य  भंडार बता देते हैं
भूख शांत हो जाती हैं....../
वो बेरोजगारों को
अमेरिका में
बढती बेरोजगारी दर से डरा देते हैं
बेरोजगार भी सहम जाते हैं
उनके चरणों के प्रताप से
हर गॉव में
अब एक स्कूल हैं
वही यार
जहाँ हर महीने
पहली तारीख पर
शिक्षा मित्र आते हैं
बच्चो से स्कूल में झाड़ू लगवा कर
दोपहर में मिड डे मील बनता हैं,
और बेचारा कुपोषित बच्चा
एक दिन के लिए
खिल खिल उठता हैं....
तुम
उनसे कह कर तो देखो
वो तुम्हे कागज पर बनी रोड से सीधे सिंगापूर पंहुचा देंगे,


उनके हिसाब से
हर नहर नाले नदी पर
अब पुल बन चुका हैं,
देश चारों  तरफ तरक्की कर चुका हैं,
पर हर अगले चुनाव में
वो ये सारा विकास खुद झुठलाते हैं
बस अबकी जिता दो
कह कह कर
हर बार
कागज में
विकास की गंगा बहाते हैं.......

No comments:

Post a Comment